Palamu News| पलामू, कृष्णा गुप्ता: पलामू जिले के हरिहरगंज में क्रशर प्लांट पर डीजी जेनरेटर में डीजल डालने के क्रम में करंट लगने से एक टैंकर चालक की मौत हो गयी. परिजनों ने मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर करीब शव के साथ घंटो बैठे रहें. करीब 20 घंटे बाद शव उठाया गया. क्रशर प्लांट के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग भी की जा रही थी.
क्रशर प्लांट में रखा शव
बता दें कि घटना पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के धुसरूवा (घासीखाप) स्थित एमवीएस क्रशर प्लांट पर हुई. टैंकर चालक की पहचान 35 वर्षीय राजेंद्र यादव पिता सीताराम यादव के रूप में की गयी है. मृतक छतरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना बुधवार शाम की है. मृतक को जब करंट लगा तो स्थानीय कर्मी और परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे. लेकिन राजेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में सभी वापस लौट गए और डेड बॉडी को क्रेशर प्लांट में रखकर आंदोलन शुरू कर दिया.
मिनी डीजल टैंकर चालक था मृतक
जानकारी के अनुसार राजेंद्र यादव प्लांट में मिनी डीजल टैंकर चलाता था. वह प्लांटन के डीजी जेनरेटर में डीजल डाल रहा था. इस दौरान वह करंट की चपेट आ गया. परिजनों का कहना है कि काम करने के दौरान राजेंद्र की मौत हुई है. ऐसे में प्लांट संचालक 15 लाख मुआवजा और मृतक की पत्नी को हर माह भरण-पोषण के लिए भुगतान करे. इसके साथ ही मृतक के दाह संस्कार के लिए भी तत्काल राशि दी जाए, तभी शव को उठने दिया जायेगा. पीपरा थाना के एसआइ नकुल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें
Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ
Shibu Saheb Natural Park: धनबाद में बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क, 4.60 एकड़ वन भूमि चिह्नित