19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamu News: किराना दुकान में बिकती थी देसी-विदेशी शराब, छापेमारी में एक लाख रुपये से ज्यादा की बोतलें जब्त

Palamu News: किराना दुकान में काफी भीड़ थी. दुकानदार जैसे ही पुलिस की टीम को देखा तो दुकान बंद करके भागने लगा. उसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा. गहनता से पूछ ताछ के बाद उसने कबूला कि ये किराना दुकान उसी की है जिसमें शराब की बिक्री होती है.

Palamu News: पलामू के एक किराना दुकान में अवैध शराब के कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की 1 हजार से ज्यादा बोतलें जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. वहीं, अवैध शराब बिक्री मामले में पुलिस ने दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक की है. मामला पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया हाई स्कूल के पास के एक किराना दुकान का है.

गु्प्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस ने पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. बता दें, पुलिस को सूचना मिली थी कि लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया उच्च विद्यालय के पास स्थित एक किराना दुकान में अवैध शराब की बिक्री होती है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस टीम ने दुकान में छापेमारी कर शराब जब्त कर लिया.

पुलिस को देखते ही भागने लगा आरोपी

लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया गांव के नागमणि मेहता के किराना दुकान में अवैध शराब की बिक्री होती थी. पुलिस जब छापेमारी के लिए पहुंची उस समय भी दुकान में काफी भीड़ थी. पुलिस को देखते ही भीड़ भागने लगी. साथ ही दुकान मालिक भी मौके से फरार होने लगा. हालांकि इसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर आरोपी को गिरफ्तार लिया. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वो दुकान में अवैध शराब बिकती है.

न्यायिक हिरासत में है आरोपी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को लेस्लीगंज कांड संख्या 119/2024 धारा 274/275/292BNS-2023 एवं 47(a) Excise Act के तहत गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

1000 से ज्यादा देसी और विदेशी शराब की बोतलें जब्त

छापेमारी में पुलिस ने 988 बोतल विभिन्न कंपनी की विदेशी शराब जबकि किया है. इसमें बियर की बोतलें भी शामिल हैं. इसके अलावा 95 बोतल टनाका देसी शराब बरामद की गई. जिसकी बाजार में कीमत एक लाख से ज्यादा बतायी जा रही है. बता दें, छापेमारी टीम में लेस्लीगंज पुलिस सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे.

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी की दबिश, IAS अधिकारी विनय चौबे समेत कई के ठिकानों पर छापा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें