32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu News: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का रिजल्ट चिंताजनक, 33 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल

Palamu News: पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के सत्र 2023-27 का रिजल्ट सोमवार को विश्वविद्यालय ने जारी किया. यह रिजल्ट मेडिकल कॉलेज के लिए काफी चिंताजनक है. पहली बार मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में 33 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल हो गये हैं.

पलामू , शिवेंद्र कुमार: पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सत्र 2023-27 का रिजल्ट बेहद चिंताजनक रहा. परीक्षा में शामिल होने वाले 33 प्रतिशत बच्चे सफल नहीं हो सके. पहली बार मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी फेल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित पोखराहा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के सत्र 2023-27 के प्रथम वर्ष का रिजल्ट विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किया गया. इसके बाद पता चला कि परीक्षा में 33 प्रतिशत एमबीबीएस के विद्यार्थी फेल कर गये हैं. (Palamu News)

पहली बार इतने विद्यार्थी हुए फेल

बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में 100 विद्यार्थी शामिल हुये थे, जिनमें से केवल 67 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. एमबीबीएस की परीक्षा नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा मार्च 2025 में ली गयी थी. पहली बार विश्वविद्यालय ने डेढ़ माह के अदंर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया. इस बार परीक्षा का केंद्र मेडिकल कॉलेज में ही बनाया गया था. परीक्षा पूरी तरह से अनुशासन और कदाचारमुक्त ली गयी थी. मेडिकल कॉलेज में पहली बार बड़ी संख्या में विद्यार्थी फेल हुए हैं, जबकि इस कॉलेज में वर्ष 2019 से ही मेडिकल की पढ़ाई हो रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्राचार्य ने क्या बताया

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीएन महतो ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई की है, वैसे विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जिस काम के लिए उनका नामांकन हुआ है. उन्हें, उस काम को प्राथमिकता देनी होगी. ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ाई के अलावा दूसरे कामों को प्राथमिकता देते हैं, उन्हें परेशानी होगी.

परीक्षा नियंत्रक ने ये कहा

वहीं, इस मामले में नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजीत कुमार सेठ ने कहा की 33 प्रतिशत बच्चे फेल कर गये हैं. उन्हें सप्लीमेंट्री की परीक्षा देनी होगी. इसके लिए एक सप्ताह के अदंर में सप्लीमेंट्री का फॉर्म भरना होगा. इसके बाद परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई में 33 विद्यार्थियों का फेल होना चिंता की बात है. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें

TAC Meeting: 21 मई को होने वाली टीएसी बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, आदिवासी हितों पर उठाये सवाल

JSCA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव अपनी टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले

Weather Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel