Palamu News | पलामू, चंद्रशेखर: झारखंड के पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव में कुआं में गिरा हुआ लोटा निकालने के दौरान बड़ा हादसा हुआ. कुंए में उतरे पिता और पुत्र की मौत हो गयी. मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला. घटना सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे की बतायी जा रही है.
दम घुटने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, सहियारा गांव के जगत राम के स्टील का लोटा घर के पास बने कुएं में गिर गया. इस पर जगत का बेटा मुन्ना कुमार लोटा निकालने के लिए कुआं में उतरा. लेकिन नीचे उतरने पर वह घबराने लगा, तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालना चाहा. मगर मुन्ना कुआं के अंदर ही बेहोश हो गया. बेटे को बेहोश देखकर पिता जगत राम उसे निकालने के लिए कुएं में उतरे. लेकिन वह भी नीचे उतरकर बेहोश हो गये. कुएं में दम घुटने से दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तीन घंटे रेस्क्यू कर निकाला बाहर

मामले की जानकारी लोगों ने बड़ेपुर गांव के समाजसेवी राजू सिंह को दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो के नेतृत्व में प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे रेस्क्यू करने के बाद दोनों को बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, 19 जून को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन
कुआं को भरवाने का काम शुरू
वहीं, दोनों को बाहर निकलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने उन्हें चेक कर मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने गांव के लोगों के साथ विचार-विमर्श किया. इसके बाद उक्त कुआं को जेसीबी से भरवाने का काम शुरू कर दिया गया. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें
रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त
रिम्स ने बिरहोर नवजात की मौत मामले में जांच के लिए बनायी टीम, एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश