हुसैनाबाद. पलामू डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को हुसैनाबाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी श्री रंजन ने किचन, भोजन स्थल, छात्राओं के आवासन, पानी टंकी सहित अन्य जगहों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने विद्यालय में कई तरह की खामियां पायी. वार्डेन से इस मामले में पूछताछ की और वार्डेन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी ने विद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया. विद्यालय से कई छात्राएं अनुपस्थित पायी गयीं. इस मामले में वार्डेन ने डीसी को बताया कि कई छात्राएं घर चली गयी हैं. डीसी ने उन छात्राओं को पुन: विद्यालय में बुलाने के लिए आवश्यक पहल करते हुए अभिभावकों से संपर्क करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि वैसी छात्राएं जो विद्यालय से दो माह से अधिक समय से अनुपस्थित हैं, उनका नाम उपस्थिति पंजी से हटाये. एक माह से अनुपस्थित छात्राओं को ड्राप आउट की श्रेणी में रखने को कहा. डीसी ने छात्राओं के आवासन के लिए बंद छात्रावास को खोलने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है