मेदिनीनगर. बेलवाटिका चौक पर शराब दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है.इसे लेकर मोहल्ले वासियों ने बुधवार को संजू सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से शराब दुकान खोलने का विरोध किया जायेगा.इसे लेकर बेलवाटिका के स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पलामू डीसी समीर एस को सौंपा है. मोहल्ले वासियों का कहना है कि उन्हें आशा है कि डीसी आमजनों की मांग फर कार्रवाई करेगी. यदि मांगें नहीं मानी गयी, तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. मुहल्लेवासियों का कहना है कि व्यवसायी संत सिंह होरा ने अपनी दवा की दुकान को बंद करके शराब का धंधा शुरू कर दिया है. जैसे ही दवा दुकान को बंद कर शराब की दुकान खोली गयी. जिससे मुहल्लेवासी काफी नाराज हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

