मेदिनीनगर. बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. समाज कल्याण विभाग ने इसका आयोजन किया. मुख्य अतिथि पलामू के डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. इसके अलावा जिले के हुसैनाबाद व छतरपुर अनुमंडल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि बाल विवाह एक समाजिक कुरीति है. इसे दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. पलामू के सुदूरवर्ती इलाके में आज भी बाल विवाह की सूचना मिलती है. प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए आम नागरिकों की जागरूकता व सहभागिता आवश्यक है. जब लोग जागरूक होंगे, तो बाल विवाह पर रोक लगेगी. प्रशासन पलामू जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इस दिशा में प्रशासन के द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है. शहरी व ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक होकर समाज के इस कोढ़ को समाप्त करने में सक्रिय भागीदारी निभाये. सदर एसडीओ सुलोचना मीना ने कहा कि कम उम्र में विवाह करने से बालक-बालिकाओं को कई तरह की परेशानी होती है. शारीरिक व मानसिक विकास नही हो पाता है. उन्हें कुपोषण व स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जुझना पड़ता है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन अपने स्तर से प्रयास कर रही है. मौके पर सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार, डीइओ सौरभ प्रकाश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

