40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वन नेशन वन इलेक्शन देश की जरूरत : डॉ शशिभूषण मेहता

रामकृष्ण सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अटल स्मृति भवन में झारखंड के रामकृष्ण सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता मौजूद थे. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व रामविलास पासवान की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया. मौके विधायक डॉ मेहता ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश की जरूरत है. विधानसभा व लोकसभा चुनाव अलग होने से सरकार पर खर्च का बोझ बढ़ता है. साथ ही चुनाव में जो परेशानी होती है, उससे निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके लागू हो जाने से सरकार का समय और पैसा बचेगा. इससे देश का विकास होगा. विधायक ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण यह स्थिति बनी हुई है. देश की आजादी के बाद विधानसभा व लोकसभा का चुनाव एक साथ हुआ करता था, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने राजनीतिक लाभ के लिए लोस व विस का चुनाव को अलग-अलग कराने की परिस्थिति पैदा कर देश व जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का काम किया. भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर देश की जनता को एकमत होने की जरूरत है. भाजपा के वरीय नेता धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि देश को वन नेशन वन इलेक्शन की जरूरत है. इसे हर हाल में लागू होना चाहिए. इससे जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. गोष्ठी में प्रस्ताव पारित किया गया कि हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भेजा जायेगा. मौके पर अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, कृष्णकांत मिश्रा, अविनाश वर्मा, बच्चन ठाकुर, सरोज चटर्जी, ललित मेहता, शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सुनील पासवान, चंदन सिंह, उदेश यादव, अजय उरांव, राजेंद्र सिंह चेराे, महेंद्र कुशवाहा, कार्तिक सिंह, निर्मल मेहता, वीरेंद्र चंद्रवंशी, मुखिया रिंकी देवी, आशिष सिन्हा, नीलम देवी, मुखिया सुजीत राम, मिंटी वर्मा, बिगू साहू, डा सुरेंद्र सिंह, धर्मदेव मेहता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel