घाघरा. थाना क्षेत्र के देवाकी गांव निवासी 60 वर्षीय करमा उरांव की मौत स्कूटी की टक्कर से हो गयी. घटना देवाकीधाम स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. जानकारी के अनुसार करमा पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में करमा उरांव की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते घाघरा थाना के एसआइ विकास कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्कूटी को कब्जे में लेकर थाना ले आये. इधर, स्कूटी चालक भी घायल हो गया, जिसे घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूटी सवार बनारी में क्लिनिक चलाता है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

