मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय 17 जनवरी को पांच दिवसीय युवा महोत्सव के माध्यम से स्थापना दिवस मना रहा है. युवा महोत्सव में संबद्ध व अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. शुक्रवार को विश्वविद्यालय सभागार में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गयी. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर युवा महोत्सव का उदघाटन किया. जिनमें एकल व समूह गायन, नाट्य प्रस्तुति, एकल व समूह नृत्य, लोक व जनजातीय कला प्रदर्शन किया गया. डॉ सुप्रिया सोनालिका ने स्वागत भाषण व कुलगीत के साथ किया. हुआ. डॉ संगीता कुजुर ने महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की. मौके पर वीसी डॉ सिंह ने कहा कि यह आयोजन केवल स्थापना दिवस का उत्सव नहीं है, बल्कि युवाओं की ऊर्जा, नवाचार व सृजनशीलता को समर्पित एक विशेष अवसर है. महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता व सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देना है. महोत्सव का समापन 17 जनवरी को एक भव्य समापन समारोह व पुरस्कार वितरण के साथ होगा. जो विश्वविद्यालय की उपलब्धियों व उसकी गौरवपूर्ण यात्रा का उत्सव भी होगा.डीएसडब्ल्यू डा एसके पांडेय ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शनिवार को विशेषज्ञ निर्णायकों की देखरेख में संपन्न होगा. विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

