10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन से नौ नाबालिग बरामद, सीडब्ल्यूसी को सौंपा, एक गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से जांच के दौरान नौ नाबालिग व तीन बालिग को देर रात बरामद किया गया है.

मेदिनीनगर. रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से जांच के दौरान नौ नाबालिग व तीन बालिग को देर रात बरामद किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सभी लोगों को पंजाब के होशियारपुर में काम करने के लिए ले जाया जा रहा था, जिसमें से नौ नाबालिग व तीन बालिग थे. नौ नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है. जबकि तीन बालिग को छोड़ दिया गया है. इस मामले में जितेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गश्त के क्रम स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में देखा गया कि नाबालिग बच्चों व कुछ बालिग का समूह मौजूद है. समूह के साथ एक व्यक्ति भी मौजूद है. संदेह होने पर पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि नौ नाबालिग बच्चे व तीन बालिग को काम करने के लिए पंजाब ले जाया जा रहा है. ले जाने वाला जितेन्द्र भुईया है. जितेन्द्र भुईया से नौ नाबालिग व तीन बालिग को काम कराने ले जाने के बारे में कागजात व अधिकार पत्र मांगा गया. नाबालिगों के अभिभावक का सहमति प्रमाण-पत्र की मांग की गयी. जितेंद्र कोई कागजात नहीं दिखा सका. पूछताछ व छानबीन करने पर मामला बाल मजदूरी व मानव तस्करी से संबंधित पाया गया. मौके पर निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव, सहायक उप निरीक्षक कृष्णानंद उपाध्याय, प्रधान आरक्षी राजेंद्र प्रसाद मीणा, आरक्षी रवि शंकर यदुवंशी, विश्वविजय सिंह, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें