प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
शुक्रवार को 44 झारखंड बटालियन एनसीसी ने एमएमसीएच के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में 12 यूनिट रक्तदान हुआ. शिविर में एनसीसी कैडेट्स, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के अलावा बटालियन के पदाधिकारी व पीआइ स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शिविर में जेएस कॉलेज व अन्य महाविद्यालय के कैडेट और बटालियन के पदाधिकारी ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया.इस बटालियन के कर्नल कवरदीप साहनी ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स में सामाजिक दायित्व, मानव सेवा और सामुदायिक कल्याण की भावना विकसित करना है. शिविर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों की सहायता, स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करना है. रक्तदान मानव कल्याण का सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर एनसीसी के एकता और अनुशासन को साकार करते हुए समाज के प्रति कैडेट्स की प्रतिबद्धता को उजागर किया. शिविर में एनसीसी कैडेट साक्षी रानी, तमन्ना कुमारी, सत्यम कुमार दास, आशीष कुमार सिंह, सूबेदार गोकुल तिग्गा, सीपी टोपनो, नायब सूबेदार बिरसा उरांव, सर्वेश्वर मांझी, हवलदार अमित आलोक एक्का, रणजीत सिंह, अमित टोप्पो, बिलेंद्र उरांव ने रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

