नौडीहा बाजार. बिहार विधानसभा के अंतिम चरण चुनाव को लेकर पलामू जिले के नौडीहा बाजार पुलिस बिहार के सीमावर्ती इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के नौडीहा बाजार, विशनपुर के समीप अंतर राज्य चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सभी छोटे-बड़े वाहनों को सघन तलाशी लिया. थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया की बिहार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर बिहार सटे सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर अभियान चला रही है. बिहार के गया जिला के डुमरिया प्रखंड के विशनपुर, सलैया, मानदोहर, कउवल,रतनाग, गया जिला के भदवार थाना से सटे इलाका रायबार से नबीगड़ह तक विशेष अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

