26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: दवा खिलाकर किया शुभारंभ, कब घर-घर जाकर दवा खिलायेंगी आंगनबाड़ी सेविका व सहिया

Jharkhand News: हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में कुल 1,58,893 बच्चों और किशोर-किशोरियों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. 14 से 17 मार्च तक आंगनबाड़ी सेविका व सहिया घर-घर जाकर कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल दवा खिलायेंगी.

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र में अभियान के तहत कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी. अनुमंडल क्षेत्र में कुल 1,58,893 बच्चों और किशोर-किशोरियों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. 14 से 17 मार्च तक आंगनबाड़ी सेविका व सहिया घर-घर जाकर कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल दवा खिलायेंगी. जपला के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने ये बात कही.

कृमि मुक्ति दवा जरूर लें

हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार ने कहा कि कृमि से शरीर में अनेक प्रकार की परेशानियां हो जाती हैं. खून की कमी और भूख नहीं लगने के साथ-साथ मिचली की भी शिकायत दूर हो जाती है. उन्होंने बताया कि दवा बिल्कुल सुरक्षित और कारगर है. नगर पंचायत उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी ने कृमि मुक्ति दवा की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों और किशोर-किशोरियों को चिकित्सक की सलाह पर इस दवा का सेवन समय-समय पर करना चाहिए. अधिकतर बच्चों में कुपोषण का कारण कृमि ही होता है. इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

Also Read: Jharkhand News: 11वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का हंगामा, घंटों सड़क जाम
उपलब्ध करा दी गई दवा

बीपीएम विभूति कुमार ने कहा कि दवा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा स्वास्थ्य सहिया व एएनएम को उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने कहा कि मॉप अप राउंड के तहत घर-घर दवा खिलाने की मुहिम की मॉनीटरिंग स्वास्थ्य विभाग व बालविकास परियोजना के माध्यम की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों से रिपोर्टिंग ससमय उपलब्ध कराने का भी निर्देश सभी संबंधित कर्मचारियों को दिया गया है. उद्घाटन के मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड में बालू घाटों की नीलामी को लेकर हेमंत सोरेन सरकार की क्या है तैयारी, कब से शुरू होगा बालू का उठाव

रिपोर्ट: जफर हुसैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें