हुसैनाबाद. मेरा युवा भारत पलामू ने लोटनिया पंचायत भवन में प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया. संचालन विवेक शर्मा ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर के समक्ष पुष्पार्चन कर किया. कार्यशाला के औचित्य पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कंचन कुमारी ने कहा कि लघु उद्योगों के लिये सरकार द्वारा दी जाने वाले सुविधाओं से लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में युवा लाभ नहीं ले पाते. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों गैर कॉपरेटिव व गैर-कृषि, लघु, सूक्ष्म उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुद्रा लोन योजना का संचालन किया गया. जिसमें फल-सब्जी विक्रेता,दुकानदार कारीगर,ट्रक ऑपरेटर,फेरी वाले, खाद्य प्रसंस्करण जैसे अन्य उद्योग को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम को पंचायत के मुखिया विनोद कुमार सिंह, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल जपला के निदेशक मनोज कुमार प्रजापति, मेरा युवा भारत पलामू के पूर्व राष्ट्रीय युवा समन्वयक सतीश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया.
बारिश से कई घर ध्वस्त
हैदरनगर. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांवों में मूसलाधार बारिश के कारण कई लोगों का कच्चा घर ध्वस्त हो गया है. इसमें मोकहर कला,सीघना, पसियाडी,नावाडीह व नोखीला समेत कई पंचायतों में करीब एक दर्जन घर ध्वस्त हो गया है. घर को गिरने से कई परिवार बेघर हो चुके हैं. मोकहर कला के मसीरा बीबी ने बताया कि बारिश के कारण पूरा घर ध्वस्त हो गया है. घर ध्वस्त होने से खाने पीने का सभी समान बर्बाद हो गया. मसीरा ने प्रशासन से मदद करने का गुहार लगायी है. इसी तरह मोकहर कला के अवधेश विश्वकर्मा,नोखिला के नपुरी देवी, नावाडीह के उमेश सिंह,सिघना के कलावती देवी, विद्यावती देवी सहित कई लोगों का मकान मुसलाधार बारिश से गिर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

