प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के पहाड़ी मोहल्ला में मुस्लिम समुदाय की बैठक हुई. ऑल इंडिया मोमिन अंसारी समाज ने इसका आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी ने की. इसमें लोगों ने झारखंड अधिविद्य परिषद के निर्णय पर एतराज जताया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि जैक बोर्ड अध्यक्ष ने यह घोषणा किया है कि आलिम और फाजिल की परीक्षा नहीं ली जायेगी. जैक बोर्ड के इस घोषणा को मुस्लिम समुदाय ने गंभीरता से लिया है. बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से आलिम और फाजिल की परीक्षा नहीं ली गयी. इसकी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आलिम और फाजिल की परीक्षा लेने की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है. यदि सरकार इस मामले में जल्द निर्णय लेते हुए परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था करे. अन्यथा वे लोग न्यायालय की शरण में जायेंगे. मौके पर कारी जसीमुद्दीन, मास्टर रहबर, मौलाना महताब आलम जेयाई, मौलाना गुफरान, एमजे अजहर, नसीम खान, सन्नू सिद्दीकी, तबरेज अंसारी, गुड्डू अंसारी, सैय्यद कलाम खान, सुलेमान अंसारी, सिराज अंसारी, शौकत अंसारी, असलम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

