प्रतिनिधि, मेदिनीनगर चैनपुर थाना क्षेत्र के कुदागाकला गांव में शनिवार देर रात 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी को धारदार हथियार से मारकर कर हत्या दी गयी. सूचना के बाद चैनपुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र मनोउवर अंसारी ने बड़े भाई अनीश अंसारी, भाभी सीमा बीबी, भतीजी शबाना खातून सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनीश अंसारी, सीमा बीबी व शबाना खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मनोउवर अंसारी के अनुसार जमीनी विवाद में बड़े भाई, भाभी, भतीजा, भतीजी सहित छह लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है. उन्होंने पुलिस के को बताया कि शनिवार शाम में पिता घर के नजदीक बैठे हुए थे. उसके बाद से कहीं दिखायी नहीं दिये. बाद में परिवार के लोगों ने उसे खोजने का प्रयास किया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. देर रात घर के पीछे बने शौचालय में खून से लथपथ पड़ा हुआ उनका शव मिला. बाद में मामले की जानकारी चैनपुर थाना पुलिस को दी गयी. उन्होंने बताया कि बड़े भाई का पिता से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. उसने पिता को कई बार जान से मारने की धमकी भी दिया था. आशंका है कि इस कारण से बड़े भाई, भाभी, भतीजा, भतीजी सहित अन्य लोगों ने मिलकर हथियार से मार कर उनकी हत्या कर दिया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

