14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

600 से अधिक विद्यालयों का हुआ रजिस्ट्रेशन

शहर के जिला स्कूल के प्रशाल में शिक्षा विभाग का कार्यशाला हुआ.

मेदिनीनगर. शहर के जिला स्कूल के प्रशाल में शिक्षा विभाग का कार्यशाला हुआ. विकसित भारत बिल्ड्थान को लेकर आयोजित कार्यशाला का उदघाटन एडीपीओ अंबुज कुमार पांडेय ने किया.मौके पर एपीओ मनोज मिश्र व सहायक जिला नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह मौजूद थे.कार्यशाला में एसडीपीओ श्री पांडेय ने इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अटल इनोवेशन फाउंडेशन एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा विकसित भारत बिल्डथॉन शुरू किया गया है. देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 सितंबर को इसकी शुरुआत की. 25 सितंबर से 11 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चली. पलामू जिले के 600 से अधिक विद्यालयों का विकसित भारत बिल्डथॉन के तहत रजिस्ट्रेशन हुआ. बताया गया कि विकसित भारत बिल्डथॉन के तहत कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा दिया जायेगा. साथ ही विद्याय के शिक्षकों व बच्चों को अनुसंधान के लिए प्रेरित करना है. कार्यशाला में यह जानकारी दी गयी कि प्रतियोगिता के लिए चार विषय को चयनित किया गया है. इसमें आत्मनिर्भर भारत, लोकल फोर लोकल, स्वदेशी एवं समृद्ध भारत विषय शामिल है. इसमें से किसी एक विषय पर विद्यालय द्वारा अपने सिनॉप्सिस या प्रोटोटाइप को दो मिनट के वीडियो के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना है. 30 अक्टूबर तक सभी विद्यालय अपने प्रोटोटाइप को निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे. सहायक जिला नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह ने कार्यशाला में शामिल विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को उत्साहित किया. कहा कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. पलामू जिला इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel