पाटन. राज्य के वित सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर के प्रतिनिधि राजकमल तिवारी पाटन प्रखंड के लोइंगा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की.घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली. श्री तिवारी ने परिजन को बताया कि राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने उन्हें भेजा है. घटना की जानकारी लेने के बाद मंत्री को अवगत करायेंगे. इस मामले को लेकर मंत्री श्री किशोर गंभीर हैं. दोषी को किसी भी शर्त पर बख्शा नहीं जायेगा. घटना की निष्पक्ष जांच होगी. पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता किया जायेगा. सरकारी प्रावधान के मुताबिक पीड़ित परिवार को सहायता दिलाया जायेगा. श्री तिवारी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंत्री ने पुलिस प्रशासन को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.यह राजनीत का मामला नहीं है. जो दोषी है, उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

