मेदिनीनगर. विधायक आलोक कुमार चौरसिया बुधवार को चैनपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन सड़कों का शिलान्यास किया. इसमें बसरिया पंचायत के बसरिया मुख्य पथ से कुलदीप गुरुजी के घर होते कोयल नदी तक सड़क निर्माण, भड़गावा पंचायत के पिंडरा मेन रोड से चमरदोहरी होते अंजलतुवा मेन रोड व सलतुवा पंचायत के खामही में मेन रोड से खामिही स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है. मौके पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि सड़क बनने के आमलोंगो को आवागमन सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

