पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में महाराजा मेदिनीराय व अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो रही है. राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के प्रति संवेदनशील नहीं है. विधायक श्री मेहता शनिवार को शिवाजी मैदान मेंं प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा के सत्र में उठाया जायेगा. महापुरुषों के सम्मान की रक्षा के लिए वह हमेशा मुखर रहेंगे. विधायक डॉ मेहता ने कहा कि जिला प्रशासन ने शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए आश्वासन दिया था. 15 नवंबर को इनकी प्रतिमा स्थापित की जानी थी. लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. सामाजिक संगठनों ने शिवाजी मैदान में प्रतिमा लगाने के लिए चबूतरा का निर्माण भी करा लिया है. विधायक ने कहा कि यह आदिवासी समाज का अपमान है. इस मामले को लेकर आदिवासी समाज के लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी है. समाहरणालय परिसर में राजा मेदिनी राय व शिवाजी मैदान में नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा लगाया जाये. मौके पर संविधान बचाओ मोर्चा के अजय सिंह चेरो, त्रिपुरारी सिंह चेरो, कुलदीप सिंह चेरो, रामराज सिंह चेरो, शंखनाथ सिंह चेरो, सरयू सिंह चेरो, जीतवाहन सिंह चेरो सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

