हैदरनगर ़ हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय समेत मुख्य बाजार क्षेत्र की स्थिति इन दिनों नारकीय बनी हुई है. सड़कों पर नाली का गंदा पानी बहने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खरीद-बिक्री करने वालों को भी कीचड़ और गंदगी से गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के बीचों-बीच बने बड़े गड्ढे में नाली का गंदा पानी भरा रहता है. इसी कारण एक दुर्घटना भी हो चुकी है. वाहन गुजरने पर गंदे पानी के छींटे लोगों पर पड़ जाते हैं, जिससे आये दिन नोंकझोंक की नौबत आ जाती है. दुकानदारों और आम लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले तीन माह से बनी हुई है, लेकिन आज तक न तो वर्तमान मुखिया और न ही पदाधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया है. शहर के कई गली-मुहल्लों में भी यही स्थिति है. जगह-जगह कूड़ा-कचरा जमा है और कई नालियां पूरी तरह जाम है. विशेष कर हैदरनगर बाजार से टोला गंज तक जाने वाली एप्रोच पथ की हालत बेहद खराब है. इस इलाके में पिछड़ा वर्ग के 50 से अधिक घरों के लोग रहते हैं, जिन्हें रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए हैदरनगर मुखिया संतोष कुमार सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

