प्रतिनिधि,छतरपुर पीपरा थाना क्षेत्र से माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया गया. लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लिए बैनर बनाया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार माओवादी समर्थक को जेल भेज दिया गया है. बुधवार को छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने प्रेस क्रांफ्रेस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन एवं विशेष शाखा को गुप्त सूचना मिली थी की माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य पिपरा थाना क्षेत्र के बनाही गांव के पंकज प्रजापति ने आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने के लिए अपने घर में नक्सली समर्थक पोस्टर बनवा कर माओवादी संगठन को देने के लिए रखा है. उन्होंने बताया की पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार के साथ पंकज प्रजापति के बनाही स्थित घर पर छापामारी की गयी. एक थैला में रखा लाल रंग का कपड़ा का बैनर मिला. जिसमें माओवादी संगठन द्वारा चुनाव वहिष्कार करने की बात लिखी हुई है. बैनर मे 18 वीं लोक सभा चुनाव का आम जनता बहिष्कार करे,जनता की नयी जनवादी राज्य कायम करें,जल जंगल जमीन पर अपना हक कायम करना है आदि बात लिखी हुई है. सात बैनर के साथ एक की पैड वाला मोबाइल बरामद हुआ. उन्होंने बताया की बैनर के संबंध में आरोपी पंकज से पूछने पर उसने बताया कि वह इन बैनर के माध्यम से आम जनता के मन में चुनाव के समय डर का माहौल बनाने के लिए सभी बैनर को बिहार के औरंगाबाद के माली थाना के सोरी गांव के माओवादी राजेंद्र सिंह के कहने पर बनवाया था. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का सदस्य होना और चुनाव का बहिष्कार करने के उद्देश्य से बैनर बनवा कर रखना संज्ञेय अपराध है. इसलिए दोनों आरोपियों के पिपरा थाना में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,17 सीएलए एक्ट,13 यूएपी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत उसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पंकज के पास से एक पीला रंग का थैला में रखा लाल रंग का कपड़ा से बना सात बैनर और एक आइटेल कंपनी का की पैड वाला मोबाइल बरामद किया गया है.
BREAKING NEWS
चुनाव बहिष्कार का बैनर के साथ माओवादी समर्थक गिरफ्तार
पीपरा थाना क्षेत्र से माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया गया. लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लिए बैनर बनाया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement