21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार लाख का शराब बरामद, एक गिरफ्तार

चार लाख का शराब बरामद, एक गिरफ्तार

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के चियांकी स्थित बाबा होटल के पास से पुलिस ने 420 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. इसका बाजार मूल्य करीब चार लाख बतायी जाती है. पुलिस ने ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल का 2321 व पाउच में रखे 420 लीटर अवैध शराब बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले पिकअप ड्राइवर 23 वर्षीय रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाबा ढाबा होटल के पास पेट्रोल पंप की तरफ एक सफेद रंग का बंद डाक पार्सल बोलेरो पिकअप वैन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है. पुलिस आसपास के लोगों से जब गाड़ी व ड्राइवर के बारे में पूछताछ किया. इस दौरान एक संदिग्ध अवस्था में एक लड़का मिला, जो अपना नाम रोहित कुमार बता रहा था. उसे जब पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि वह पार्सल वैन का ड्राइवर है. बाहर से देखने पर पार्सल वैन खाली दिख रहा था. लेकिन बोलेरो पिकअप वैन के गाड़ी के ऊपर छत पर एक लोहे के टीन का अलग से बॉक्स बना हुआ था. जो स्क्रू व वेल्डिंग के माध्यम से पूरी तरह बंद किया गया था. जिसे खोलकर देखने पर पाया गया कि उसमें अवैध शराब है. गाड़ी का नंबर प्लेट भी फर्जी है. इसके बाद पुलिस ने बोलेरो पिकअप वैन को जप्त कर लिया है. छापेमारी में सदर थाना प्रभारी लालजी सहायक अवर निरीक्षक नबी अंसारी, टीओपी प्रभारी टू प्रभारी राकेश कुमार, आरक्षी बच्चन राम, गणेश सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel