मेदिनीनगर. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के चौथे दिन मंगलवार को ज्ञान, अनुशासन व प्रेरणा का आयोजन किया गया. मौके पर सत्येंद्र तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विज्ञान केवल पढ़ाई का विषय नहीं, बल्कि समाज के विकास और जीवन के उत्थान का आधार है. शंकर दयाल सिंह ने कहा कि बिना अनुशासन का जीवन निरर्थक है. विद्यार्थियों को आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अनुशासित व सक्षम होना चाहिए. राजेश कुमार कहा कि संगीत मन को शांत करता है. रचनात्मकता को बढ़ाता है. कठिन समस्याओं का समाधान खोजने में सहायक होता है. विज्ञान व नवाचार क्लब ने विद्यार्थियों से कहा कि वे विज्ञान का अन्वेषण करें. विद्यार्थियों को तकनीकी आयोजनों में भाग लेने व अपनी क्षमता को निखारने के लिए प्रेरित किया. उद्यमिता प्रकोष्ठ क्लब ने विद्यार्थियों को अपने विचारों पर काम करने, समाज की समस्याओं का समाधान खोजने, स्टार्टअप व कंपनियों की स्थापना के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन छात्र समन्वयकों में सुप्रियो चौधरी, विमल कुमार सिंह, स्वप्निल प्रधान, सृष्टि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी ने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

