22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से पाटन में जनजीवन प्रभावित, पर किसानों के लिए बनी वरदान

बारिश से पाटन में जनजीवन प्रभावित, पर किसानों के लिए बनी वरदान

पाटन ़ पाटन प्रखंड में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं दूसरी ओर यह बारिश किसानों के लिए राहत की सौगात लेकर आयी है. लोग भारी बारिश के कारण अपने घरों में ही सीमित रह गये, लेकिन खेतों में मुरझा रही धान की फसल अब राहत की सांस ले रही है. धान को मिला जीवनदायी पानी : नवादा के किसान शंभु प्रसाद साव ने बताया कि पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण ऊपरवार खेतों (टड़ीहन) में धान की फसल मुरझाने लगी थी. लेकिन अब लगातार बारिश से धान को नयी जान मिल गयी है. किशुनपुर के किसान शिव साव ने परंपरागत कहावत का हवाला देते हुए कहा, धान पान नित्य स्नान, यानी धान को रोज पानी चाहिए. यह बारिश धान के लिए बेहद फायदेमंद है. खाद की किल्लत बनी परेशानी : हालांकि बारिश ने राहत दी है, लेकिन यूरिया खाद की कमी अब भी किसानों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. ओमप्रकाश साव ने कहा कि बारिश से खेतों में नमी तो आ गयी है, लेकिन समय पर यूरिया उपलब्ध नहीं होने से फसल का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है. किसानों ने प्रशासन से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel