नीलांबर पितांबरपुर. पलामू पुलिस ने अफीम का व्यापार करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार पर चार संदिग्ध व्यक्ति अफीम के खरीद-बिक्री को लेकर पलामू आये हुए हैं. जिसके बाद लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच के दौरान पाया कि एक सफेद कलर का आर्टिका कार जेएच 01 एफभी 4879 तेज गति से आ रही है. पुलिस ने पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर चेक पोस्ट लगाकर जांच शुरू किया.जांच के दौरान देखा गया कि कार में बैठे चारों व्यक्ति संदिग्ध दिखायी दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने 39 वर्षीय फिरोज़ अहमद अंसारी, 28 वर्षीय शाहनवाज, 31 वर्षीय इरफान व 40 वर्षीय अभय प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच के दौरान पता चला कि कार में लगा नंबर प्लेट फरजी है. असली प्लेट गाड़ी में रखा हुआ पाया गया. एक आरोपी के पास प्रेस का आइडी कार्ड था. सभी व्यक्ति अफीम लेने आये हुए थे.इनके द्वारा ऑनलाइन खाता के माध्यम से पिपराटांड़ एवं चतरा के लोगों को करीब आठ लाख रुपये ट्रांसफर भी किया गया था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 30 हजार नकद बरामद किया गया है. छापेमारी में लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय,सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

