फोटो 11 डालपीएच- 15 विश्रामपुर. भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल और ग्रामीण मंडल ने गुरुवार को झारखंड सरकार के खिलाफ जन आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च नगर मंडल कार्यालय से शुरू होकर बस स्टैंड, थाना मोड़, गांधी चौक, पंचमुखी मंदिर होते हुए नगर परिषद व प्रखंड कार्यालय परिसर तक पहुंचा. कार्यकर्ताओं ने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार और बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर जोरदार नारेबाजी की. सभा की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम ने की, जबकि संचालन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी ने किया. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है, सरकार को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए. प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम का ज्ञापन बीडीओ राजीव कुमार सिंह को सौंपा गया. इसमें भ्रष्टाचार पर रोक, विधि-व्यवस्था में सुधार, बिजली-पानी की व्यवस्था, अवैध बालू-पत्थर-कोयला की लूट, बेरोजगारी, रिम्स टू की मांग और आदिवासियों की कृषि योग्य जमीन की सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल थे. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, डॉ. बीपी शुक्ला, किरण शर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

