मोहम्मदगंज. गुरुवार को सहार बिहरा मैदान में चल रहे स्वर्गीय लक्ष्मी सहार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में लटपौरी ने पंशा को छह विकेट से व विमान नगर ने केवाल को तीन विकेट से पराजित कर दिया. लटपौरी के आंशु को व विमान नगर के जैकी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. पंशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 127 रन बनाये. जवाबी पारी खलते हुए 12.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत दर्ज की. दूसरा मुकाबला में केवाल की टीम 16 ओवर के खेल में सभी विकेट खोकर कुल 111 रन बनाये. जवाब में विमान नगर की टीम ने 14 .3 ओवर में सात विकेट खोकर मैच जीत लिया. फाइनल मैच 17 दिसंबर को खेला जायेगा. इसमें पलामू व गढ़वा की 16 टीम भाग लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

