मेदिनीनगर. सदर अंचल अधिकारी अमरदीप सिंह बलहोत्रा ने शहर के पहाड़ी मुहल्ला के राहत नगर काेयल नदी किनारे गैरमजरूआ जमीन के अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया था. सीओ श्री बलहोत्रा के निर्देश के आलोक में मंगलवार को पहाड़ी मुहल्ला के चनवारी टिल्हा के समीप राहत नगर में जमीन मापी का कार्य शुरू हुआ. सदर अंचल निरीक्षक पॉलीकार्प तिर्की की देखरेख में अंचल अमीन विनय कुमार व अन्य कर्मी जमीन की मापी कर रहे थे. इस दौरान आसपास के लोग वहां पहुंचे और जमीन मापी करने के उद्देश्य की जानकारी ली. सीआइ ने लोगों को बताया कि सीओ के आदेश पर कोयल नदी के चनवारी के आसपास गैर मजरुआ जमीन का मापी की जा रही है. राजस्व गांव कुंड के प्लॉट संख्या 686, 707, 727 व 731 गैरमजरूआ भूमि है. इसके अतिक्रमण की शिकायत पर मापी करायी जा रही है. प्लॉट संख्या 686 में मापी के दौरान कई लोगों के द्वारा बनाये गये मकान व चहारदीवारी गैरमजरूआ भूमि में पाया गया. इस मामले को लेकर लोगों ने विरोध जताया और मापी कार्य को रोक दिया. लोगों ने सीआइ से साफ तौर पर कहा कि यहां किसी तरह की गैर मजरुआ जमीन नहीं है. प्रशासन बेवजह जमीन मापी के नाम पर उन लोगों को परेशान करती है और उजाड़ने का भय दिखाया जाता है. लोगों ने सीआई एवं अंचल अमीन को मापी कार्य बंद कर वापस जाने को कहा. लोगों ने बताया कि जिस व्यक्ति से उनलोगों ने जमीन खरीदी है, उसकी उपस्थिति में ही मापी होनी चाहिए. स्थानीय लोगों के विरोध के कारण गैरमजरूआ जमीन की मापी नहीं हो पायी और सीआइ व अमीन को वापस लौट गये. मालूम हो कि नीरज सिंह ने राजस्व गांव कुंड के चनवारी टीलहा के पास एवं कोयल नदी के गैर मजरुआ जमीन को अवैध तरीके से बिक्री करने और अतिक्रमण कर मकान व चहारदीवारी बनाने की शिकायत प्रशासन से की थी. इसी शिकायत के आधार पर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने उक्त स्थल पर गैर मजरुआ जमीन की मापी कर रिपोर्ट देने की मांग सदर अंचलाधिकारी से की थी. सीओ ने उक्त जमीन की मापी कर अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर सीआइ व अमीन से रिपोर्ट मांगा था. मालूम हो कि अक्टूबर 2024 में भी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अंचलाधिकारी ने उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाया था. कई लोगाें की चहारदीवारी को ध्वस्त की गयी थी. इसक बाद लोगों ने पुन: जमीन का अतिक्रमण कर लिया और मकान व चहारदीवारी खड़ी कर दी है. सीआइ ने बताया कि मापी के दौरान कई लोगों के मकान व चहारदीवारी गैरमजरूआ भूमि पर पाये गये हैं. हालांकि मापी कर चिह्नित करने का कार्य पूरा नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है