नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र की लक्ष्मीपुर पंचायत के गुलाबझरी में नवनिर्मित सूर्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान व सूर्य नारायण महायज्ञ का आयोजन होना है. इसे लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल थे. बाजे गाजे के साथ यज्ञशाला परिसर से निकली कलशयात्रा नवाडी, गुलाबझारी, कानुवाडीह, डोला, टांडी का भ्रमण करते हुए बटाने व सुखनदिया संगम घाट पहुंचा. आचार्य रामाकांत पाठक ने मां गंगा की पूजा अर्चना करायी. इसके बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया. कलशयात्रा में पिंटू कुमार पटेल, रंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, युगल किशोर प्रसाद, नरेश प्रसाद महत्तम, सुनील कुमार, लक्ष्मीपुर पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, मुखिया हेवंती देवी मुख्य कलश लेकर चल रही थी. श्रद्धालु कलश लेकर वापस यज्ञ स्थल पहुंचे. पूजा अर्चना के बाद कलश स्थापित किया गया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार से सूर्य नारायण महायज्ञ शुरू होगा. परम पूज्य नीरज भास्कर जी महाराज के नेतृत्व में सात मार्च को महायज्ञ संपन्न होगा. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि दिन में पूजा अनुष्ठान एवं शाम में प्रवचन व रासलीला होगा. रात आठ बजे से अयोध्या से पधारे कथावाचक प्रजेश त्रिपाठी जी महाराज के द्वारा भगवान की कथा का रसपान कराया जायेगा. इसके बाद रात नौ बजे से वृंदावन से आये कलाकारों के द्वारा रासलीला कराया जायेगा. कलश यात्रा में अजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, हरिओम रजक, अरुण कुमार, हरि प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, डा अजय कुमार सिंह, प्रभु शर्मा, डा बिंदेश्वरी मेहता, मुकेश ठेकेदार, धनजीत सिंह, सुधीर कुमार सिंह, रघु साव, संतोष कुमार सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है