33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में फिर दिखा तेंदुआ, बढ़ी सुरक्षा

Jharkhand News: पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में 200 से अधिक तेंदुआ होने की पुष्टि हो रही है. पीटीआर के अलग-अलग जगहों पर लगाये गये कैमरा में उनकी तस्वीरों को कैद किया जा रहा है. इस कारण बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गयी है.

Jharkhand News: झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में दो और तीन फरवरी को अलग-अलग जगहों पर तेंदुआ दिखा है. उसकी तस्वीर को कैमरा ट्रैप के माध्यम से कैद किया गया है. पिछले कई दिनों से बेतला नेशनल पार्क में लगातार तेंदुआ दिख रहा है. इस कारण बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गयी है.

200 से अधिक तेंदुआ

बेतला नेशनल पार्क के पदाधिकारियों के अनुसार बेतला नेशनल पार्क की सुरक्षा कार्य में लगे सभी वन कर्मियों व ट्रैकर गार्ड को अलर्ट कर दिया गया है. जगह-जगह पर लगाये गये कैमरा ट्रैप की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. आंकड़ों पर गौर करें तो पीटीआर में 200 से अधिक तेंदुआ होने की पुष्टि हो रही है. पीटीआर के अलग-अलग जगहों पर लगाये गये कैमरा में उनकी तस्वीरों को कैद किया जा रहा है.

Also Read: World Tourism Day 2021: झारखंड पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 176 दिनों बाद फिर खुल रहा बेतला नेशनल पार्क
पेट्रोलिंग के दौरान दिखा था तेंदुआ

दो सप्ताह पहले बेतला में रेंजर प्रेम प्रसाद के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान तेंदुआ को देखा गया था. कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण के पहले जब बेतला नेशनल पार्क दिसंबर में खुला था तो उस समय कोलकाता सहित झारखंड के अलग-अलग हिस्सों से आए पर्यटकों के द्वारा भी पार्क में सफारी के दौरान तेंदुआ को देखा गया था.

Also Read: JAC 10th 12th Exam 2022: झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कब होगी, शिक्षा विभाग का क्या है निर्देश
वन पदाधिकारियों में उत्साह

पलामू टाइगर रिजर्व के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लगातार तेंदुआ देखे जाने से विभागीय अधिकारियों में उत्साह है. पदाधिकारियों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्धन में विशेष नजर रखे जाने के कारण ऐसा माहौल तैयार किया गया है कि जंगली जानवर स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस कारण उनका स्वच्छंद विचरण हो रहा है.

Also Read: Jharkhand News: बिजली का तार चोरी करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट, देवघर में छापामारी कर जामताड़ा पुलिस ने दबोचा
पीटीआर के लिए अच्छी खबर

पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि बेतला नेशनल पार्क के अलावा पीटीआर के अलग-अलग जगहों पर लगाये गये कैमरा ट्रैप में तेंदुआ दिख रहा है, जिसकी गतिविधियों को कैमरा में कैद किया गया है. तेंदुआ की अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी पीटीआर के लिए सुखदायक है.

रिपोर्ट: संतोष कुमार

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें