Jharkhand Crime News, Palamu News, हुसैनाबाद न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बड़ेपुर सोन नदी के किनारे 17 वर्षीया युवती का शव बरामद किया गया है. जिस युवती का शव बरामद किया गया है. वह पिछले 21 फरवरी से लापता थी. उसके परिजनों द्वारा देवरी ओपी में लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने हत्या करके साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को नदी किनारे फेंक दिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया हैं.
पलामू के हुसैनाबाद में युवती का शव बरामद किया गया है. अब तक इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका की पहचान धनती कुमारी (पिता-राजेन्द्र यादव) कुशुआ गांव के कोईरीडीह के रूप की गयी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra