हुसैनाबाद. गुरुवार को हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के सभागार में झारखंड आंदोलनकारियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चयनित आंदोलनकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने शाल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों का संघर्ष और योगदान ही राज्य निर्माण की नींव है, सरकार उनके सम्मान व सुरक्षा को लिए लगातार काम कर रही है. मौके पर एलआरडीसी गौरांग महतो ने कहा कि आज आंदोलनकारियों की बदौलत ही झारखंड राज्य मिला है. सम्मानित होनेवालों में जेएमएम के जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, विष्णु प्रजापति, सीता राम के नाम शामिल है. मौके पर प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुनील वर्मा, हैदरनगर बीडीओ विश्व प्रताप मालवा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, मोहम्मदगंज थाना के एसआई, सुबीर किसको समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

