21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

छतरपुर में शटर तोड़ कर 25 लाख के आभूषण की चोरी

अशोक ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान से शटर तोड़ कर चोरों ने 25 लाख की आभूषण की चोरी कर ली.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छतरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार स्थित अशोक ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान से शटर तोड़ कर चोरों ने 25 लाख की आभूषण की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी अशोक सोनी ने थाना में मामला दर्ज कराया है. भुक्तभोगी ने बताया कि बुधवार की सुबह लोगों के द्वारा सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. दुकान पहुंचा, तो देखा कि शटर का ताला तोड़ कर फेंका हुआ है. शटर का लॉक तोड़ कर शटर को ईंट के सहारे आदमी प्रवेश करने की जगह बनायी हुई थी. मकान मालिक के दरवाजा को भी बाहर से रस्सी से बांधा हुआ था. शटर के सामने दुकान के बाहर रखे दो बड़े बक्से को सामने लगा दिया गया है, जिससे आने-जाने वालों की नजर ना पड़े. घटना की सूचना तत्काल छतरपुर पुलिस को दी गयी. अशोक ने बताया कि लगभग 25 किलो चांदी और सौ ग्राम सोने की चोरी हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव, इंस्पेक्टर द्वारका राम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पेशेवर चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया है. बिहार व छतरपुर के आसपास के क्षेत्र में चोर सक्रिय हैं. छतरपुर व आसपास के इलाकों में चोरी कर बिहार भाग जाते हैं. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद में बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. चोरी में प्रयुक्त सामान को जब्त कर लिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचकर सीडीआर की मदद से वारदात के समय घटनास्थल पर पर एक्टिव मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चोरों का पीछा किया गया. बिहार के औरंगाबाद क्षेत्र के कई जगहों पर छापेमारी की गयी. जहां से एक बंद मकान से शटर तोड़ने में प्रयोग होने वाला गैस कटर, शटर उठाने के लिए प्रयोग किया गया जैक समेत कई सामान बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel