मेदिनीनगर. जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुआ. चैनपुर स्थित रोटरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.इस केंद्र पर सदर प्रखंड के 254 व चैनपुर प्रखंड के 271 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. केंद्राधीक्षक सह रोटरी स्कूल के प्राचार्य अशलेश पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न हुआ. इस केंद्र पर चैनपुर प्रखंड के 101 व सदर प्रखंड के 105 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.शेष परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों से इस विद्यालय को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जा रहा है. इस वर्ष बीइइओ परमेश्वर साहू, साधन सेवी अजय पांडेय, पर्यवेक्षक आरके राणा व सुधा कुमारी की देखरेख में परीक्षा का सफल संचालन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

