10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

43 वर्ष पहले से थी जमाबंदी कायम, 5.55 एकड़ जमीन दूसरे के नाम की

हजारीबाग में बंदोबस्त कर्मियों की कारगुजारी उजागर

हजारीबाग में बंदोबस्त कर्मियों की कारगुजारी उजागर

प्रतिनिधि, हजारीबाग बंदोबस्त कार्यालय की ओर से हजारीबाग में शुरू किये गये जमीन के सर्वेक्षण एवं दस्तावेजीकरण में लापरवाही का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है. यह मामला जिले के पदमा प्रखंड से जुड़ा है. इस मामले में न्याय की मांग को लेकर भुक्तभोगी नागो महतो, सरयू प्रसाद महथा, संजय प्रसाद मेहता एवं अनुज कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से डीसी शशि प्रकाश सिंह को आवेदन दिया है. आवेदन में पदमा प्रखंड के नावाडीह कला गांव में खाता संख्या 01/175 व प्लॉट संख्या 5075/235 के रकबा 5.55 एकड़ जमीन दूसरे के नाम बंदोबस्त कर बंडा पर्चा देने का आरोप लगाया गया है.

क्या है मामला : आवेदन में बताया गया है कि 5.55 एकड़ जमीन केसिया देवी (पति जीतो महतो) के नाम सरकारी दस्तावेज में दर्ज है. केसिया देवी को यह जमीन लगभग 43 वर्ष पहले डीड के माध्यम से प्राप्त है. इसका डीड नंबर 13522 दिनांक 13 दिसंबर 1982 है. सितंबर 2025 के शुरुआती सप्ताह में केसिया देवी के वंशजों को पता चला कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने चालाकी से उनकी जमीन अपने-अपने नाम बंदोबस्त करा लिया है. तस्दीक शिविर में केसिया देवी के वंशज बंडा पर्चा लेने पहुंचे. यहां पता चला कि इसी जमीन का बंडा पर्चा दूसरे रैयतों को भी दिया गया है. मामले की खुलासा होने के बाद केसिया देवी के वंशजों ने 16 सितंबर को डीसी से मिलकर आवेदन सौंपा. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी सह प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी ने प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय) विजय महतो को जांच का निर्देश दिया. विजय महतो ने दो सदस्यीय जांच टीम बनायी है. टीम ने स्थानीय थाना की पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक सप्ताह पहले जांच कार्य को पूरा किया है.

::: कोट:::

मामला मेरे संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच का आदेश प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय) को दिया है.

शशि प्रकाश सिंह, उपायुक्त, हजारीबाग

::: कोट :::

जांच कार्य लगभग पूरा हो गया है. प्रथम दृष्टया 5.55 एकड़ जमीन का मालिकाना हक केसिया देवी के पक्ष में है. सर्वे कार्य के दौरान जिम्मेवार जिन कर्मियों ने लापरवाही कर रैयतों का नाम बदल दिया है, उनकी पहचान होगी. डीसी के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

विजय महतो, प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय), हजारीबाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel