12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महापर्व में छठ व्रतियों को सहयोग करना सौभाग्य : डॉ मेहता

दीपावली के बाद छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है.

मेदिनीनगर. दीपावली के बाद छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पांकी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छठ महापर्व का पूजन सामग्री वितरण कराया जा रहा है. मंगलवार को लेस्लीगंज स्थित मौर्या फार्म हाउस में कार्यक्रम हुआ. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर,भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष लवली गुप्ता, प्रेम सिंह व रामदास साहू ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इससे पहले अतिथियों ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना किया. इसके बाद छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण कार्य शुरू हुआ. विधायक डा मेहता ने छठ महापर्व को लोक आस्था का पर्व बताया. उन्होंने कहा कि सूर्य के प्रकाश से सारा संसार प्रकाशित होता है. भगवान भास्कर अपनी ऊर्जा से सभी प्राणियों को जीवन प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व में सभी वर्गों की सहभागिता रहती है. छठ पूजा में व्रतियों को सहयोग करना सौभाग्य की बात है. पिछले कई वर्षों से उनके द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन व प्रसाद सामग्री वितरण किया जाता है. इस वर्ष पांकी विधान सभा क्षेत्र के सभी 65 पंचायतों के गांवों में 32 हजार छठ वर्तियों के बीच पूजन सामग्री वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. भाजपा कार्यकर्ता गांवों में जाकर छठ व्रतियों के बीच सामग्री वितरण करेंगे. अन्य अतिथियों ने छठ महापर्व की महिमा का बखान किया. उन्होंने कहा कि इस महापर्व को सफल बनाने सभी लोगों को सक्रिय सहयोग करना चाहिए. मंच संचालन लाला प्रसाद यादव ने किया. मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, सुनील कुशवाहा, प्रमुख सुनील कुमार पासवान, जिला परिषद सदस्य सुधा उरांव, राजेद्र यादव, मिंटी वर्मा, वशिष्ट सिंह, सुजीत भुइयां, पप्पू मिश्रा, आशीष सिन्हा, विजय ठाकुर, शंकर शुक्ला, निर्मल मेहता, रिंकी यादव, विनोद राम सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel