पाटन. प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ डॉ अमित कुमार झा व पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय के नेतृत्व में पाटन स्थित ओड़वा पुल से पुरनी पाटन स्थित श्रीप्रसाद के दुकान तक मापी की गयी. सीओ डॉ झा बताया कि जिन लोगों ने पीडब्ल्यूडी भूमि का अतिक्रमण किया है. उन सभी लोगों को चार दिन का वक्त दिया गया है. निर्धारित समयानुसार अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन बलपूर्वक हटायेगी. वैसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च लगेगा, उसे संबंधित व्यक्ति से वसूल किया जायेगा.इसके लिए संबंधित अतिक्रमणकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

