15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

15 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

मेदिनीनगर. पलामू डीसी समीरा एस ने समाहरणालय के सभागार में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग जनता दरबार में पहुंचे और अपनी समस्या को रखा. डीसी ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय के अधिकारियों को अग्रसारित किया. कहा क 15 दिनों के भीतर के अंदर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.जनता दरबार में हरिहरगंज की काजल कुमारी ने आरोप लगाया कि भगत तेंदुआ वन गांव में आंगनबाड़ी सेविका का चयन नियम खिलाफ किया गया है. चयन प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी नहीं रही. सीमा सुरक्षा बल के जवान दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि 2021 में खरीदी गयी जमीन का अभी तक म्यूटेशन नहीं हुआ. पारिवारिक कल्याण कार्यकर्ता पार्वती देवी ने स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरण की मांग की. पांकी के नरेश प्रसाद ने सीआइ द्वारा मांग पंजी-11 निर्गत नहीं करने की शिकायत की. सदर प्रखंड के मुनेश्वर महतो ने अपनी जमीन ऑनलाइन न होने और एलपीसी निर्गत नहीं होने की समस्या रखी. हुसैनाबाद प्रखंड के चनकार गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें राशन लेने के लिए आठ से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इसलिए राशन डीलर बदलने की मांग की. जनता दरबार में भूमि विवाद, सार्वजनिक रास्ता अवरोध, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास का लाभ, दाखिल-खारिज, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा और कल्याण विभाग से जुड़ी कई शिकायतें भी प्राप्त हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel