डीसी ने नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा फोटो 4 डालपीएच 15 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर मंगलवार को पलामू डीसी समीरा एस ने जिले के नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा किया. इस दौरान मेदिनीनगर नगर निगम, विश्रामपुर नगर परिषद के अलावा छतरपुर, हरिहरगंज व हुसैनाबाद नगर पंचायत के द्वारा किये जा रहे कार्यों विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. समीक्षा के क्रम में डीसी ने संबंधित निकाय के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा दिया गया. डीसी ने नगर निगम,विश्रामपुर नगर परिषद व अन्य सभी नगर पंचायतों के पदाधिकारियों को आम नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निकाय क्षेत्र के दायरे में रहने वाले नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए. साथ ही क्षेत्र में विकास व कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. सभी निकायों में नागरिकों को शहरी सुविधा उपलब्ध कराते हुए होल्डिंग टैक्स संग्रहण व राजस्व वृद्धि में तेजी लाएं. डीसी ने नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए शहरी जलापूर्ति योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. शहर के वार्ड नंबर 23 में निर्माण हो रहे इनडोर स्टेडियम के कार्य प्रगति की जानकारी ली.बताया गया कि कार्यादेश निर्गत होने के बाद कार्य प्रगति पर है.अमृत योजना के तहत योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गयी. निकायों में पीएम आवास योजना शहरी की अद्यतन स्थिति की भी जानकरी ली गयी. समीक्षा में यह बात सामने आया कि नगर निकायों में कई विकास योजनाओं का निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी कार्य शुरू करने में संवेदक रुचि नहीं ले रहे हैं.डीसी ने ऐसे सभी योजनाओं की निविदा को रद्द करते हुए पुनः टेंडर करायें. डीसी ने मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में राजस्व वृद्धि के लिए रि-एसेसमेंट करने पर बल दिया. इसी तरह छत्तरपुर,हुसैनाबाद व हरिहरगंज नगर पंचायत में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान जलापूर्ति योजना की स्थिति,बस व ऑटो स्टैंड निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता,स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन व मरम्मत,साफ-सफाई,होल्डिंग टैक्स वसूली,प्रॉपर्टी टैक्स,एफएसटीपी, कचरा ठोस प्रबंधन,पार्कों निर्माण कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी सह प्रभारी नगर आयुक्त जावेद हुसैन, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो सहित अन्य निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

