मेदिनीनगर.राज्य के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर प्रभात खबर ने परिचर्चा का आयोजन किया. मंगलवार को शहर के होटल शिवाय ब्लू में आयोजित परिचर्चा में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी व सदस्यों ने हिस्सा लिया. चेंबर के पदाधिकारी व सदस्यों ने कहा कि जिस तरह केंद्र की भाजपा सरकार ने सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख कर बजट पेश किया है. उसी तरह राज्य सरकार को भी चाहिए कि हर सेक्टर में विकास को लेकर बजट तैयार करे. बजट में उद्योग, व्यवसाय, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के विकास और व्यवसायियों के हितों की रक्षा के क्षेत्र में विशेष प्राथमिकता दी जाये. चेंबर के सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल ने कहा कि किसी भी राज्य का विकास उद्यमियों, व्यवसायियों व किसानों की खुशहाली पर निर्भर करता है. उन्होंने नये वित्तीय वर्ष के बजट में उद्योग-धंधों के विकास, व्यवसाय को गति देने, व्यवसायियों के प्रोत्साहन, सुविधा व सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान किया जाना चाहिए. चेंबर के वरीय सदस्य रितेश कुमार ने कहा कि पलामू सहित अन्य जिलों में खनिज व कृषि उपज आधारित उद्योग लगाने का प्रावधान किया जाना चाहिए. पलामू में उद्योग की स्थापना के लिए बड़ा औद्योगिक प्रांगण को चिह्नित किया जाये. बिजली टैरिफ की वृद्धि पर रोक लगाना चाहिए, ताकि व्यवसाय को बढ़ावा मिले. संजय पाठक ने किसानों की दशा सुधारने और कृषि के विकास पर भी बजट में विशेष ध्यान पर जोर दिया. पलामू जिले के सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज और राइस मिल की स्थापना की जरूरत बतायी. वरीय सदस्य आलोक माथुर ने बाजार समिति को विलय कर मार्केटिंग यार्ड बनाने पर जोर दिया. चेंबर के सदस्यों ने पलामू में सौर ऊर्जा प्लेट निर्माण प्लांट लगाने, लाह आधारित उद्योग, बड़ा पावर स्टेशन स्थापित करने सहित अन्य विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने की जरूरत बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है