14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ माह में सिर्फ पांच माह की राशि मिली

दो माह के लिए 8.88 करोड़ कुकिंग कोस्ट जारी

दो माह के लिए 8.88 करोड़ कुकिंग कोस्ट जारी

रामनरेश तिवारी, मेदिनीनगर

पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों के लिए दो माह (जुलाई–अगस्त) का कुकिंग कोस्ट के रूप में 8 करोड़ 88 लाख 98 हजार 351 रुपये की राशि सरकार ने आवंटित की है. जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने इस राशि को शीघ्रतः सरस्वती विद्या वाहिनी के खातों में भेजने का निर्देश संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के मिड-डे मील मद में विभाग से राशि प्राप्त होने के बाद जिला स्तर से यह राशि प्रखंडों को भेजी गयी है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे उपलब्ध करायी गयी राशि को अविलंब विद्यालयों के खातों में भेजें, ताकि बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुरूप फल, अंडा और सब्जी उपलब्ध करायी जा सके. इस बार जिले के चैनपुर प्रखंड को सबसे अधिक 1 करोड़ 10 लाख 83 हजार 41 रुपये प्राप्त हुए हैं, जबकि उंटारी रोड प्रखंड को सबसे कम 16 लाख 18 हजार 774 रुपये भेजे गये हैं. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इससे पहले सितंबर माह में अप्रैल, मई और जून माह के लिए कुकिंग कोस्ट के रूप में 8 करोड़ 14 लाख रुपये आवंटित किये गये थे. अब 26 नवंबर को दूसरी बार 8.88 करोड़ उपलब्ध कराये गये हैं. आठ महीने बीतने के बावजूद केवल पांच महीनों की राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिससे स्पष्ट है कि विद्यालयों में बच्चों को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने में लगातार बाधाएं आ रही हैं.विद्यालयों में नियमित और गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन सुनिश्चित करने के लिए समय पर कुकिंग कोस्ट आवंटन को लेकर शिक्षक और अभिभावक उम्मीद लगाए हुए हैं.

प्रखंडवार कुकिंग कोस्ट आवंटन (जुलाई–अगस्त)

विश्रामपुर – 34,72,385

चैनपुर – 1,10,83,041

छतरपुर – 87,33,398

मेदिनीनगर – 40,35,161

हैदरनगर – 27,94,589

हरिहरगंज – 41,84,394

हुसैनाबाद – 74,48,578

लेस्लीगंज – 42,70,057

मनातू – 32,67,923

मोहम्मदगंज – 17,49,971

नावाबाजार – 27,64,984

नौडीहा बाजार – 54,35,502

पांडू – 27,34,231

पड़वा – 17,51,458

पांकी – 78,54,521

पाटन – 65,74,850

पीपरा – 23,81,397

सतबरवा – 30,62,632

तरहसी – 36,80,505

उंटारी रोड – 16,18,774

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel