30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एक वर्ष में भी नहीं बना आवास, खुले में रह रहे हैं मुसहर, 17 परिवार के 72 लोग रहते हैं

पलामू नावाबाजार प्रखंड के पड़वा मोड़ स्थित मुसहर टोला की स्थिति अभी तक नहीं बदली. इस टोला में मुसहर के 17 परिवार के 72 लोग रहते हैं. जुलाई 2019 के सर्वेक्षण के मुताबिक, 10 परिवार के पास रहने योग्य आवास नहीं था.

अजीत मिश्रा, पड़वा : पलामू नावाबाजार प्रखंड के पड़वा मोड़ स्थित मुसहर टोला की स्थिति अभी तक नहीं बदली. इस टोला में मुसहर के 17 परिवार के 72 लोग रहते हैं. जुलाई 2019 के सर्वेक्षण के मुताबिक, 10 परिवार के पास रहने योग्य आवास नहीं था. इसके बाद आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी टोला में कुछ भी नहीं बदला. आज भी मुसहर परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. मुसहर परिवार के लोग घुमंतू प्रवृत्ति के रहते हैं. इस कारण एक जगह उनका ठिकाना नहीं होता है. वर्ष 2005-06 में पड़वा मोड़ स्थित मुसहर टोला में तत्कालीन उपायुक्त विनय कुमार चौबे की पहल पर 17 आवास निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था.

आवास भी बना, लेकिन कुछ दिन के बाद स्थिति बदहाल हो गयी. अब लोग झोपड़ी बना कर वह लोग गुजर बसर करते हैं. सरकार ने दलित व महादलित परिवार के विकास के लिए कई योजना चला रही है, लेकिन उन योजनाओं की स्थिति काफी खराब है. पिछले वर्ष प्रभात खबर में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद मुसहरों के नाम अांबेडकर आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली थी. बताया जाता है कि 10 आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली थी. इसमें दो का ही निर्माण कार्य पूरा हुआ. आठ आवास आज भी अधूरे हैं. अब स्थिति यह है कि बरसात के मौसम में भी मुसहर परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.

‍राजहरा पंचायत के पंचायत सचिव अभिषेक कुमार मुसहर टोला में 10 अांबेडकर आवास के निर्माण कार्य का देखरेख कर रहे हैं. अभिषेक कुमार का कहना है कि दो आवास पूर्ण कर लिया गया है. तीन आवास जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. शेष आवास का निर्माण कार्य जारी है. अांबेडकर आवास निर्माण का पैसा का अभाव रहने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन प्रयास है कि जल्द ही स्वीकृत आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाये.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें