21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिसिया जुल्म के खिलाफ भाकपा माले व अन्य संगठनों ने किया प्रदर्शन

एमएमसीएच परिसर व थाना परिसर में अधिवक्ता अभिषेक रंजन व सिंकदर की पिटाई सहित अन्य पुलिसिया जुल्म के खिलाफ भाकपा माले व अन्य संगठनों ने सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन व सभा किया.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर एमएमसीएच परिसर व थाना परिसर में अधिवक्ता अभिषेक रंजन व सिंकदर की पिटाई सहित अन्य पुलिसिया जुल्म के खिलाफ भाकपा माले व अन्य संगठनों ने सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन व सभा किया. शुक्रवार को दोपहर में शहर के अंबेडकर पार्क से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इसमें शामिल भाकपा माले, जनसंग्राम मोरचा, समाजिक न्याय परिषद, झारखंड क्रांति मंच, ग्राम विकास शांति समिति के लोगों ने पलामू में बढ़ते पुलिस हिंसा, जुल्म व अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कचहरी परिसर पहुंचकर लोगों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और सभा की. भाकपा माले के बीएन सिंह ने कहा कि पलामू क्रांतिकारियों की धरती है. सामंतवादी विचार वाले के खिलाफ निरंतर संघर्ष हुआ है. बदलते परिवेश में अब पुलिस प्रशासन सामंतवादी सोच के साथ गरीब असहाय लोगों पर जुल्म कर रही है.गरीबों की आवास को बुलंद करने वाले लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है और उनकी पिटाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन अपने इस सोच को बदले अन्यथा उग्र आंदोलन होगा. जनसंग्राम मोरचा के जुगल पाल ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पलामू की गरीब जनता सामंतवादी व्यवस्था का विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि पलामू की एसपी गरीबों की बात नही सुनते. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से अपील किया कि पलामू में पुलिस प्रशासन को व्यवस्थित करें, ताकि आम जनता के हितों व जानमाल की रक्षा हो सके. धरना सभा में दिव्या भगत, शत्रुघ्न कुमार शत्रु, विनोद सोनी, अनिता देवी, रवींद्र भुईयां, बिरजु राम सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किया और अधिवक्ता अभिषेक व सिकंदर के साथ मारपीट करने वाले पुलिस पदाधिकारी व जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel