हरिहरगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पलामू जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. हरिहरगंज थाना पुलिस की ओर से एनएच-139 स्थित इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. मेदिनीनगर–औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर थाना के समीप बने इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर पुलिस की टीम ने गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान लग्जरी वाहनों की डिक्की, बैग व अन्य सामानों की भी तलाशी ली गयी. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि हरिहरगंज की सीमा बिहार के औरंगाबाद व गया जिलों से सटी हुई है. 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग निर्धारित है. इसको लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से 24 घंटे वाहनों की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर सीमा को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या चुनाव में बाधा उत्पन्न न हो. इस बीच, पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया है. जारी किए हैं.पलामू जिले की सीमा से तीन किमी की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. जो बिहार के संबंधित जिलों में चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी. जांच टीम में थाना के पुलिस पदाधिकारी समेत कई जवान शामिल थे.पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

