पड़वा. प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत के 65 लाभुकों को प्रखंड प्रमुख गीता मेहता, बीडीओ राजीव कुमार ने फीता काटकर अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया. प्रमुख गीता मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा दी गयी अबुआ आवास के साथ-साथ स्वयं लाभुक भी अपने खर्चे से बेहतर घर बनाये और उसमें आज उनको गृह प्रवेश सरकार द्वारा कराया गया है. समाज के अंतिम व्यक्ति भी अब पक्का आवास में रह सकेंगे. बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास मे गरीब तबके के लोगों को सरकार सहयोग देकर आवास स-समय बनवाकर आज उनके घर में गृह प्रवेश कराने के संकल्प को पूरा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

