प्रतिनिधि, छतरपुर
एनएच 139 स्थित बुलेट शो-रूम के समीप ट्रैक्टर व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार चार वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि बच्ची की माता- पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार की सुबह नौ बजे की बतायी जाती है.घटना के विरोध में स्थानीय लोग फोरलेन को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. छतरपुर बीडीओ जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वहन फंसे हुए थे. जानकारी के अनुसार पटखाही गांव के अब्दुल्ला अंसारी उर्फ लैरब पत्नी खुशनाज बानो, चार वर्षीय बच्ची रौशनी नाज व ढाई वर्षीय अनन्या परवीन चारों एक बाइक पर सवार होकर चेगौना से पटखाही जा रहे थे. इसी दौरान बुलेट शो-रूम के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद रोशनी नाज को मृत घोषित कर दिया.वहीं अब्दुल्ला अंसारी और खुशनाज बानो की स्थिति को गंभीर देखते हुए मेदनीनगर रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. इससे आक्रोश परिजनों ने एनएच 139 जाम कर कर मुआवजे देने और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने की मांग रहे थे. छतरपुर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर की जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

