22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयल रिवर फ्रंट पर गूंजी बेटियों की गंगा आरती

कोयल रिवर फ्रंट पर गूंजी बेटियों की गंगा आरती

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर रविवार की संध्या मेदिनीनगर की बेटियों ने इतिहास रच दिया. कोयल रिवर फ्रंट के गंगा आरती मंच से स्थानीय बच्चियों ने पहली बार पारंपरिक वैदिक विधि से गंगा आरती की, जिससे पूरा तट भक्तिमय हो उठा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर उपस्थित थीं. सपना था कि कोयल तट पर भी दिखे बनारस जैसी आरती महापौर अरुणा शंकर ने भावुक होते हुए कहा, जब मैं कोयल रिवर फ्रंट के गंगा आरती मंच का निर्माण करवा रही थी, तब मेरे मन में यह सपना था कि एक दिन हमारे शहर के बच्चे बनारस की तर्ज पर यहां गंगा आरती करें. आज वह सपना साकार हो गया है.उन्होंने कहा कि पलामू की बेटियों ने जिस आत्मविश्वास के साथ आरती की है, उसने पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है. प्रशासन करे सहयोग महापौर ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए नवजागरण कोयल गंगा आरती समिति के अध्यक्ष राहुल जी एवं उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि इस गंगा आरती को पूर्ण सहयोग व आवश्यक सुविधाएं दी जाएं. उन्होंने कहा, एक दिन यह छोटी सी पहल पलामू में संस्कृति का प्रतीक बनेगी और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी. बनेगा नगर निगम का आधिकारिक प्रोजेक्ट अरुणा शंकर ने कहा कि अगर उन्हें मां गंगा का आशीर्वाद पुनः महापौर बनने का मिला, तो मेदिनीनगर नगर निगम की ओर से बच्चों द्वारा की जा रही यह गंगा आरती एक आधिकारिक प्रोजेक्ट के रूप में विकसित की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोयल रिवर फ्रंट को और भी भव्यता प्रदान की जायेगी, ताकि यह पलामू की पहचान बन सके. महापौर की अपील, हर रविवार शाम आरती में शामिल हों महापौर ने मेदिनीनगर के सभी माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से आग्रह किया कि वे हर रविवार शाम छह बजे कोयल रिवर फ्रंट पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होकर बदलते मेदिनीनगर की इस नयी सांस्कृतिक पहल के साक्षी बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel