मेदिनीनगर (पलामू)़ पलामू पुलिस ने राहुल गैंग के चार अपराधी को ऑस्ट्रेलिया निर्मित एक विदेशी, एक देशी पिस्टल व 50 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सहजाद आलम (30), साहिल कुमार (23), रोहित कुमार (24) और फरहान कुरैशी (24) को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि सभी लोग राहुल सिंह गैंग के लिए काम करते हैं. सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य करा रही कंपनी से लेवी मांगने के उद्देश्य से सभी बाइक से पहुंचे थे. इनका उद्देश्य फायरिंग कर दहशत फैलाना था. इसकी सूचना पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को मिली. एसपी ने एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की. यह टीम सोमवार देर रात अकड़ाही आहर नेशनल हाइवे के पास पुलिस पहुंची. इसी दौरान पुलिस देखा कि दो बाइक पर सवार चार लोग आ रहे हैं. पुलिस ने रोक कर सबकी तलाशी ली. इसी क्रम में युवकों के पास से ऑस्ट्रेलिया निर्मित एक विदेशी पिस्टल, देशी पिस्टल व नाइन एमएम के 50 कारतूस बरामद किये. ऑस्ट्रेलिया निर्मित हथियार की कीमत करीब छह लाख है. साथ ही इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गयी है. एएसपी ने बताया कि युवकों के पास से 22 हजार नगद भी बरामद हुए हैं. युवकों को यह राशि राहुल सिंह द्वारा सीएसपी के माध्यम से भेजी गयी थी. उन्होंने बताया कि शहजाद आलम, रोहित कुमार व साहिल कुमार कुछ दिन पहले सिंगरा के सामने हुई फायरिंग में शामिल थे. जबकि फरहान कुरैशी को करसो में क्रशर में हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. गिरफ्तार युवकों का है आपराधिक इतिहास : सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहजाद आलम के विरुद्ध शहर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. रोहित कुमार के विरुद्ध चैनपुर थाना में मामला दर्ज है. फरहान कुरैशी के विरुद्ध चैनपुर थाना में दो मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी लालजी, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, रंजीत कुमार-02, सहायक अवर निरीक्षक नबी अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, टीओपी-01, टाइगर मोबाइल व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

